ये कैसी आज़ादी है भाई ये कैसी आज़ादी है
![]() |
FREEDOM |
ये कैसी आज़ादी है भाई ये कैसी आज़ादी है
तब भी बंदूके तनती थी अब भी बन्दूकें तनती है
तब भी हत्याएं करती थी अब भी हत्याएं करती है
तब भी ये सरकारी थी अब भी ये सरकारी है
तब भी बेचारे मरते थे अब भी बेचारे मरते है
ये कैसी आज़ादी है भाई ये कैसी आज़ादी है
तब भी मजदूर शोषित था अब भी मजदूर शोषित है
तब भी दिनभर मेहनत करता था अब दिनभर मेहनत करता है
तब भी रुपया नही मिलता था अब भी रुपया नही मिलता है
तब भी सेठ अमीर था अब भी सेठ अमीर है
ये कैसी आज़ादी है भाई ये कैसी आज़ादी है
तब भी किसान बेहाल था अब भी किसान बेहाल है
तब भी कर्जे में रहता था अब भी कर्जे में रहता है
तब भी भूखा मर जाता था अब भी भूखा मर जाता है
तब भी वो जुल्मी शासन था अब भी वो जुल्मी शासन है
ये कैसी आज़ादी है भाई ये कैसी आज़ादी है
तब भी टैक्स हजारो थे अब भी टैक्स हजारों है
तब भी जनता पर भारी थे अब भी जनता पर भारी है
तब भी वो चोर-चक्के थे अब भी वो चोर-चक्के है
तब भी सरकारे शोषक थी अब भी सरकारे शोषक है
ये कैसी आज़ादी है भाई ये कैसी आज़ादी है
✍
Please do not enter any spam link in the comment box. EmoticonEmoticon